13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिविमो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक व जिलाध्यक्ष बने अज्ञेय आनंद

बिहार विकास मोर्चा

नये संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ बिहार विकास मोर्चा का चुनाव

पूर्णिया. बिहार विकास मोर्चा की आहूत एक बैठक में पार्टी का चुनाव सम्पन्न हुआ. इसमें अशोक चौधरी प्रदेश अध्यक्ष और अज्ञेय आनंद जिलाध्यक्ष बने. इसके साथ ही कई अन्य पदों के लिए भी चुनाव कराया गया और संगठनात्मक मजबूती के साथ पार्टी को पूर्व की तरह धारदार बनाने का संकल्प लिया गया. याद रहे कि बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के गंभीर बीमारी से निधन हो जाने पर मोर्चा का सभी पद रिक्त हो गया था. स्व सिंह का सपना था की बिहार विकास मोर्चा बुलंदियों का परचम लहराए और समाज के दबे, कुचले, गरीब, नि:सहाय लोगों की आवाज बने. समाज के ज्वलंत मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर रखना और इसकी लड़ाई लड़ना पार्टी के मुख्य मुद्दों में शामिल था. सिद्धांत, जनसरोकार के मुद्दे एवं पार्टी हित में काम करने के संकल्प के साथ मोर्चा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बिहार विकास मोर्चा के कोर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मित्रा एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा बीते सोमवार को श्रीलेदर कांप्लेक्स में एक आवश्यक बैठक कर संगठनात्मक चुनाव कराया गया. जिलाध्यक्ष के अलावा मोजीवुर रहमान, अंबरीश कुमार, दीपक कुमार को उपाध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उत्तम सिंह,व पवन जायसवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आज्ञेय आनंद ने कहा कि स्व. राकेश सिंह अभिभावक, शुभचिंतक और हितेषी थे. उन्होंने बिहार विकास मोर्चा की स्थापना की उन्होंने दिन-रात करीब मेहनत कर संगठन को आगे बढ़ाया. आनंद ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. कोर कमेटी अध्यक्ष गोपाल मित्रा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है. सभी संगठन के सिद्धांत, जनसरोकार के मुद्दे एवं पार्टी हित में अपना काम करेंगे. मौके पर रंजीत कुमार झा, नवीन कुमार गुप्ता, मो मोइन आलम, रितेन सरकार, अश्वनी कुमार सिंह, मो. तमीज, गौतम चंद्र दत्त, प्रदीप कुमार सिंह, विक्रम दत्त, हरिश्चंद्र प्रसाद, चंदन पंडित, अजय कुमार ठाकुर, रिंटू सरकार, पवन कुमार, संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, लोकेश दूबे, अमित मिश्रा, अमोद कुमार केसरी उपस्थित थे.

फोटो- 22 पूर्णिया 12 – नव नियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें