पूर्णिया. भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर 10 मई को शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में सांसद अश्विनी चौबे मुख्य रूप से शामिल होंगे. ब्रह्म शक्ति अध्यक्ष अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. शोभायात्रा की तैयारी को लेकर ब्रह्मशक्ति के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शहर के विद्यापति नगर, सरस्वती नगर, केशव नगर, न्यू सिपाही टोला, शिव नगर, सोसा, भूरी हरदा अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को 10 मई को होने वाली अक्षय तृतीया के दिन के शुभ अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव शौभायात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया. जिसमें कई गणमान्य सम्मिलित थे. इस मौके पर संयोजक राहुल झा, मीडिया प्रभारी कन्हैया झा, आशीष झा, अम्ब्रिस झा, संजीव झा, सोहन झा, दीपक झा, सुमन झा आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है