बिजली को लेकर जनआंदोलन के जनसंवाद में आये अफसर, मांगी छह माह की मोहलत

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:38 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड बाजार के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में बिजली को लेकर जनआंदोलन की टीम ने बड़हरा प्रखंड एवं पंचायत के लोगों के लिए जनसवांद कार्यक्रम किया .इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ कैलाशपति मिश्र, बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी मिठू कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता बीकोठी प्रभात कुमार की उपस्थिति रही . इस जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सामूहिक रूप से विद्युत विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाना एवं स्मार्ट व्यवस्था की मांग से संबंधित रहा. सबसे पहले ग्रामीण पिंकी देवी ने कहा कि बिजलीकर्मी उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव नहीं करते हैं.वहीं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य गोपाल कुमार दास उर्फ गुड्डू ने कहा कि बड़हरा दुर्गा स्थान के समीप दोनों टांसफार्मर की स्थिति दयनीय है. दुर्गा स्थान से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 11 हजार वोल्ट का पुराना तार बदलने की आवश्यकता जतायी. बिजली एसडीओ मिठू कुमार ने कहा कि दुर्गा स्थान से पीएचसी तक पन्द्रह दिन के अन्दर11हजार तार बदल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग स्मार्ट मीटर लगवा लें. बिजली नहीं कटेगी और बिजली विभाग से कोइ शिकायत नहीं होगी. इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अमित कुमार ने कहा कि पहले बिजली की व्यवस्था स्मार्ट करें. उसके बाद स्मार्ट मीटर लगवाया जाएगा. बिजली एसडीओ ने आश्वस्त किया कि छह माह में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी. एसडीओ ने पंचायत स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर के कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अब किसी कर्मी की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कनीय अभियंता प्रभात कुमार, रामानंद तिवारी,अमित कुमार, करूण सिंह, निशांत भगत,चिन्टू यादव, कौशल किशोर तिवारी,मनीष कुमार उपाध्याय, किशोर कुमार, मयंक कुमार, पुर्व मुखिया राजीव कुमार रंजन,ओरलहा मुखिया उदित कुमार, चंदन दास, किशोर कुमार, शंभू जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. फोटो. 22 पूर्णिया 17- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं स्थानीय लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version