भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भवानीपुर वार्ड संख्या एक में लोन चुकाने की बात कहने पर गुस्से में पति ने लाठी से प्रहार कर महिला का सिर फोड़ दिया. घटना शनिवार के शाम की है. विकास जायसवाल ने लाठी से मार कर अपनी पत्नी खुशबू देवी का सर फोड़ दिया. सर फोड़ देने के बाद घर से फरार हो गया. पड़ोसी महिला द्वारा इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. पीड़ित खुशबू देवी ने बताया कि बंधन बैंक से मैं ऋण ली थी, जिसका किस्त जमा करने की बात को लेकर पति विवाद करने लगा . हमेशा किस्त जमा को लेकर पति द्वारा विवाद किया जाता रहा है . विवाद होते-होते पति गुस्से में आकर लाठी से मार कर मेरा सिर फोड़ दिया और घर से फरार हो गया. पड़ोसी महिला के द्वारा मुझे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम मंजू कुमारी एवं रंजीत कुमार की मेडिकल टीम ने किया. बताया कि सिर में काफी गंभीर चोट लगी है जिसमें कई टांके पड़े हैं. स्थिति काफी गंभीर है. इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. लेकिन किसी व्यक्ति के नहीं रहने के कारण पीड़ित महिला घर चली गयी और मायके वालों को खबर दी. मायकेवालों के आने के बाद उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया जायेगा. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि स्थिति गंभीर है. सीटी स्कैन अति आवश्यक है. इसके बाद ही बेहतर इलाज हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है