Purnia news : 42वां वार्षिक जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गुब्बारा उड़ाकर महापौर विभा कुमारी ने किया प्रतियोगिता का आगाज
पूर्णिया. रंगारंग कार्यक्रम के बीच शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को 42वां वार्षिक जिला स्तरीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर विभा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, सचिव एमएच रहमान, डॉ निशा प्रकाश, आलोक लोहिया, ज्ञान कुमारी ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर की. प्रतियोगिता में करीब 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में सफल 14 और 16 आयु वर्ग के बच्चों का चयन नेशनल जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. यह प्रतियोगिता जनवरी में हैदराबाद में होना है. इसके साथ अगले वर्ष राज्य स्तरीय एथलेटिक्स के लिए खिलाड़ियों का भी चयन किया जायेगा. पिछले कई सालों से पूर्णिया खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखा रहे हैं. संघ के सचिव एम एच रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर ग्रुप में बांटा गया है. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 400, 800, 1500 मीटर की दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक और भाला फेंक है. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि मानव जीवन में खेल की महत्ता से कौन इंकार कर सकता है. यह हमें अनुशासन, लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता भी सिखाता है. खेल हमें यह भी सिखाता है कि इरादे अगर मजबूत हो तो सफलता भी तय है और हार को मजबूत इरादे के बल पर जीत में भी तब्दील किया जा सकता है. कहा कि जिला स्तर पर हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होती है जो सराहनीय है. निश्चित रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलता है और उनका उत्साहवर्धन होता है. महापौर ने प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है. मैडल लाओ नौकरी पाओ से खिलाड़ियों में उत्साह है. खेल क्षेत्र में बिहार के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है. आज राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग खेल विधा में परचम लहराने वाले राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य सरकार प्रति खिलाड़ी पांच लाख की छात्रवृत्ति देगी. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि हमलोग सीमित संसाधनों में बेहतर कार्य कर रहे हैं. पूर्णिया के एथलेटिक्स के खिलाड़ी हर साल 15 से 20 मेडल जीत कर आते हैं. जो काबिले तारीफ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है