लूटकांड के आरोपित के घर की कुर्की जब्ती

बीरसैल गांव

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 5:47 PM

भवानीपुर. बीते 19 फरवरी 24 को जावे पंचायत के बीरसैल गांव के नजदीक सीएसपी संचालक के भतीजे को गोली मारकर 2 लाख 58 हजार लूट मामले में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दलबल के साथ एक और आरोपी नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 01 सर्कल टोला निवासी मोहम्मद मुमताज उर्फ इरफान के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इसके बावजूद भी आरोपित युवक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इस कांड में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्व में भेजा गया था. जबकि बीते 29 अगस्त को भागलपुर के ढोलबज्जा के गरैया निवासी रणधीर शर्मा उर्फ मुकुल शर्मा उर्फ तनवीर शर्मा के घर कुर्की जब्ती की गयी थी. फोटो- 30 पूर्णिया 6-कुर्की जब्ती करते थानाध्यक्ष सुनील कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version