ओरलाहा में सीएसपी में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला, साढ़े चार लाख की लूट

- गांव के एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:50 PM
an image

– गांव के एक नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध दिया आवेदन – रघुवंशनगर थानाध्यक्ष ने कहा- आवेदन के आलोक में हो रही जांच पड़ताल बीकोठी(पूर्णिया). बीकोठी प्रखंड के ओरलाहा पंचायत के वार्ड संख्या दस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर जानलेवा हमला करने एवं डेढ़ लाख नकद समेत साढ़े चार लाख लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सीएसपी संचालक सीता कुमारी ने गांव के एक नामजद एवं तीन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए रघुवंशनगर थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. इधर, थाना में दिए आवेदन में सीएसपी संचालक सीता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न में अपने सीएसपी केंद्र पर लेनदेन कर रही थी. उसी समय ब्रजेश कुमार अपने हाथ मे चाकू लिए तीन अन्य अज्ञात लोगों के साथ सीएसपी केंद्र में घुसकर गालीगलौज करने लगा तथा गला में चाकू सटाकर जान मारने का प्रयास किया. मैं वहां से भागने लगी तो चाकू मेरे बायां गाल के बगल में लग गया. इस दौरान लाठी चलाने लगा. मैं भागकर कमरे में आ गई . इस बीच मेरे सीएसपी केंद्र में रखा 1,50,000 रुपये तथा मेरे कमरे में आका गोदरेज में रखा लगभग तीन लाख मूल्य का जेवरात लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version