Bihar News: पूर्णिया में शव के साथ प्रदर्शन कर रही भीड़ का पुलिस पर हमला, अधिकारियों को बंधक बनाया
Bihar News: पूर्णिया के सरसी में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प रविवार को हो गयी. उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. सरसी थाना क्षेत्र की यह घटना है.
Bihar News: पूर्णिया में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी. गुस्सायी भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया और हमला बोल दिया. सरसी थाने के कचहरी बलुआ की यह घटना है. जहां सोमवार को दो शवों के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने गयी पुलिस पर हमला बोला गया. उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. अधिकारियों ने एक पेट्रोल पंप के कमरे में जाकर खुद को बचाया लेकिन भीड़ वहां भी पहुंच गयी और सबको बंधक बना लिया. थानेदार पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की गयी.
दो भाइयों की हत्या के विरोध में सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ निवासी लक्ष्मण राम के दो बेटों उपेंद्र राम और राजेंद्र राम की हत्या एक जमीन विवाद में कर दी गयी थी. आरोप गांव के ही कुछ दबंगों पर लगा था. बीच-बचाव करने पहुंचे दो महिलाओं समेत लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. दोनों मृतकों के शव को लेकर परिजन आज रविवार को सड़क पर प्रदर्शन करने बैठ गए थे. इस दौरान बनमनखी, चंपानगर समेत अन्य जगह जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था.
पेट्रोल पंप जाकर छिपे अधिकारी, भीड़ ने बोला हमला
पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो जाम हटवाने के लिए सीओ अजय कुमार और सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव दलबल के साथ पहुंचे. शव को हटाने का आग्रह किया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र हो गए और पुलिस व पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया. पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम पास के एक पेट्रोल पंप पहुंची और कमरे में जाकर सभी ने बचने का प्रयास किया. लेकिन उग्र लोग वहां भी पहुंच गए और पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त किया. पुलिस व पदाधिकारी को बंधक बनाकर रख लिया.
कई थानों की पुलिस पहुंची, पथराव रोकने किया बल प्रयोग
वहीं इस बीच डीएसपी हुलास कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जानकीनगर, केनगर, सरसी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया. परिजनों को कहकर शव को हटवाया गया. भीड़ की ओर से लगातार हो रहे पथराव के बाद पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस के अनुसार, दूसरे जिलों से भी लोगों को बुलाया गया था. इस बीच कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
थानेदार पर दबिया से किया हमला, बाल-बाल बचे
डीएसपी समेत पहुंची पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप पर बंधक बनाए कर्मियों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस बीच एक हैरान करने वाली घटना घटी. जब सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर एक व्यक्ति ने धारदार दबिया चला दिया. हालांकि इस हमले में थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही.
परिजनों को उकसाकर करवाया गया जाम
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो व्यक्ति की हत्या मामले में 14 आरोपितों में 11 की गिरफ्तारी कर ली गयी है. परिजनों ने कहा था कि आज अंतिम संस्कार शवों का हो जाएगा. पर ये घटना हुई तो मृतक के परिजनों ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि ने सड़क जाम करने का दबाव बनाया था. जाम को हटवाया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.