स्कूल के कम्प्यूटर रूम में चोरी का प्रयास

उच्च विद्यालय टीकापट्टी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 5:45 PM

रूपौली. बीती रात्रि उच्च विद्यालय टीकापट्टी परिसर में असामाजिक तत्वो ने चबूतरे में आग लगाकर जला दिया. शौचालय की पाइप व नल को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया. देर रात्रि जब ग्रामीणों ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. वहीं जदयू जिला महासचिव संजय मंडल, भाजपा नेता अरबिंद साह, भाजपा नेता नीरज मंडल सहित ग्रामीणों ने घटना पर चिंता जतायी. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version