ऑटोचालक की संदेहास्पद स्थिति में हुई थी मौत
मृतक संजीत सहनी (40 ) मधेपुरा जिला के चौसा थाना के भवनपुरा बासा गांव निवासी देवन सहनी उर्फ देव शरण सहनी का पुत्र था
भवानीपुर. बीते नौ मई की सुबह थाना क्षेत्र के सोनदीप पावर ग्रिड के सामने मिले अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. मृतक संजीत सहनी (40 ) मधेपुरा जिला के चौसा थाना के भवनपुरा बासा गांव निवासी देवन सहनी उर्फ देव शरण सहनी का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, मृतक पूर्णिया में रहकर ऑटो चलाता था. शुक्रवार की सुबह भवानीपुर थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे संजीत ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि वह ऑटो रिजर्व में भवानीपुर जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि 10 बजे के बाद संजीत का मोबाइल ऑफ आने लगा. इसके बाद उसके परिजन काफी आशंकित हो गये. मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत के मोबाइल और ऑटो का पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने आशंका जतायी कि भवानीपुर रिजर्व में आने के दौरान ही उसकी हत्या कर दी गयी. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि सोनदीप में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गयी है. पुलिस मृतक युवक के गायब ऑटो और मोबाइल का पता लगाने के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक के परिजन अभी दाह संस्कार में हैं. उनलोगों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली जायेगी. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है