ऑटो-टोटो चालक संघ ने सांसद से की शिकायत

टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 7:56 PM

टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का मामला पूर्णिया. बिहार स्टेट ऑटो एवं टोटो चालक संघ की पूर्णिया इकाई के अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में चालको ने टैक्स की अवैध वसूली, नगरनिगम द्वारा अनावश्यक चालको से दण्ड (फाइन) काटने एवं अन्य मामलों को लेकर सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर अपनी मांगों को पेश किया. दूसरी तरफ चालकों ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अतिरिक्त फोरलेन रोड पर तथा जिले के लगभग सभी प्रखंडों की ओर सवारियों को लेकर जाने में भी नगर निगम, जिला परिषद और बाजार समिति के द्वारा टेंपो चालकों से अवैध वसूली की जाती है. जहां तहां पड़ाव के नाम पर भी टेंपो एवं टोटो वालों से जबरन टैक्स का दोहन किया जा रहा है जो बिल्कुल अवैध है. पूर्णिया जिला ऑटो-टोटो चालक संघ के अध्यक्ष जहांगीर उर्फ़ लड्डू ने बताया की उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सांसद पप्पू यादव ने जल्द ही इन सभी मामलों का छानबीन कर रोक लगाने का संघ को आश्वासन दिया है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर के अलावा विजय मिश्रा, मोहम्मद सिराज, गंगा कुमार, मोहम्मद जुबेर, अजय एवं मुन्ना सहित लगभग 100 की संख्या में चालक उपस्थित थे. फोटो – 30 पूर्णिया 26- सांसद के समक्ष अपनी समस्या रखते ऑटो एवं टोटो चालक संघ के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version