Gopal Yaduka Murder Case: पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल से पुलिस की घंटों पूछताछ
Gopal Yaduka Murder Case: भवानीपुर के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल से रिमांड पर पूछताछ के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Gopal Yaduka Murder Case: बीते 2 जून को भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल को रिमांड पर लेकर भवानीपुर पुलिस ने घंटों पूछताछ की. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक गौरख बैठा, रुपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने यह पूछताछ की . इस संबंध में धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि पूछताछ में पूर्व प्रमुख से कोई सुराग नहीं मिल पाया . उन्होंने बताया कि रिमांड पर लिये गये पूर्व प्रमुख को वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया . जबकि पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह इस घटना में निर्दोष हैं.
Gopal Yaduka Murder Case: परिवार को कानून पर दृढ़ विश्वास
मृत व्यवसायी गोपाल यादुका के परिजन ने भी इस बात को लेकर भवानीपुर थाना से लेकर सीएम तक लिखित आवेदन दिया है. उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. उन्हें न्यायालय से इंसाफ जरूर मिलेगा. गौरतलब है कि भवानीपुर थाना कांड संख्या 112/24 में अवधेश मंडल अप्राथमिक अभियुक्त है. बीते पांच अगस्त को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. इस कांड में 17 जून को दो आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस के समक्ष यह खुलासा हुआ था कि जमीन ब्रोकर संजय भगत ने सबसे पहले भाड़े के शूटर को खोजना शुरू किया लेकिन बात नहीं बनी.इसके बाद संजय ब्रोकर ने पूर्व विधायक बीमा भारती और पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के पुत्र राजा मंडल से संपर्क कर शूटर का इंतजाम करवाया. इसके बाद से ही अवधेश व राजा पुलिस के रडार पर आ गये थे.
Gopal Yaduka Murder Case: पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
दोनों की तलाश में पुलिस पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर गयी थी. जबकि भवानीपुर के के भिठ्ठा गांव स्थित घर पर भी पुलिस ने तलाशी ली थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने जमीन ब्रोकर संजय भगत, विशाल कुमार राय, विकास कुमार और ब्रजेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया था. अवधेश मंडल ने सरेंडर कर दिया. राजा समेत को पकड़ने में पुलिस जुटी है.