बच्चों में स्वच्छता व डिजिटल साक्षरता का जगाया अलख

भारतीय स्टेट बैंक

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:42 PM

पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक बासुदेव उरांव की देखरेख एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा के सहयोग से पूरे जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी मे अमौर प्रखंड के रौती पंचायत बकेनिया बरेली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वाधार के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह, राकेश कुमार ठाकुर और संजय कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापक श्याम शंकर ठाकुर, शिल्पी रानी, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार झा, ब्रजेश कुमार महतो एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी बच्चों ने भाग लिया जिसमें स्वच्छता अभियान के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बच्चों को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के साथ ही पौधारोपण के लिए भी जागरुक किया गया और वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर भी जानकारी दी गयी. इस दरम्यान सभी बच्चे और ग्रामीण काफ़ी खुश नजर आए. फोटो – 26 पूर्णिया 17-स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण एवं बैंक अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version