वित्तीय डिजिटल लेनदेन एवं धोखाधड़ी से बचने के लिए चला जागरूकता अभियान

जिले के विभिन्न प्रखंडों में आर्थिक मामलों के मद्देनजर धोखाधड़ी से लोगों को बचाने एवं वित्तीय लेनदेन में डिजिटल माध्यमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए श्रीनगर के खौखा दक्षिण पंचायत स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:10 PM
an image

पूर्णिया. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आर्थिक मामलों के मद्देनजर धोखाधड़ी से लोगों को बचाने एवं वित्तीय लेनदेन में डिजिटल माध्यमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए श्रीनगर के खौखा दक्षिण पंचायत स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया के वित्तीय साक्षरता सलाहकार, अजय कांत झा, मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) के सौजन्य से जिला अग्रणी प्रबंधक बासुदेव उरांव की उपस्थिति एवं विकास राय के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को समझाया गया कि वित्तीय समावेशन एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य समाज के निचले तबके और दूर- दराज मे रहने वाले परिवारों को बैंकिंग से जोड़ना और वित्तीय लेनदेन, निवेश, बीमा और धोखाधड़ी से बचने के बारे मे जागरुक करना है. सरकार चाहती है कि हर भारतीय का अपना बैंक खाता हो जिससे सरकारी योजनाओं की राशि सीधे ग्राहकों, लाभुकों को खाते में जमा किया जा सके. यह एक अभियान है. अजय कांत झा ने सभी ग्रामीणों के अभिनंदन से कार्यक्रम को शुरू किया. उधर बाजार और चौक चौराहे पर भी ऑडियो संदेश के माध्यम से आम जनता और ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिये भी जागरूक किया गया कि जानकर बने और सजग रहे, साथ ही हैडबील/पर्ची भी वितरण किया गया जिससे आम जनता का मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो. जिला अग्रणी प्रबंधक बासुदेव उरांव ने बताया कि अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन करे और साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर ले. मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले. किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करे और किसी भी प्रकार के लोभ के झांसे मे नही आयें. इस मौके पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर और लोकपाल की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त किया और वित्तीय साक्षरता केंद्र को साधुवाद कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version