बैसा. प्रखंड मुख्यालय बैसा के प्रांगण से शुक्रवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ निकाला गया .भूकंप से बचाव सहित अन्य माध्यमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. लोगों को नुकक्ड़-नाटक से भूकंप के समय व बाद में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई. इस दौरान अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से लोगों को भूकंप आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि भूकंप आने पर, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें. अगर आप पलंग पर हों, तो पलंग पर ही रहें तथा अपने सिर पर तकिया रखें. किसी मजबूत चीज़ को पकड़कर रहें. जब तक भूकंप स्थिर न हो जाए, तब तक वहां से बाहर न निकलें. भूकंप आने पर खुली जगह में जाएं. इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व पदाधिकारी चंद्र प्रकाश, सीआई महबब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है