Loading election data...

डीआरसीसी ने युवाओं के बीच चलाया जागरूकता कार्यक्रम

डीआरसीसी

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 5:35 PM

पूर्णिया. जिले के पूर्व प्रखंड स्थित मदरसा दारुल हदीस पीरगंज हरदा एवं मदरसा नुरुल हुडा मंझेली रानीपतरा में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चित स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान छात्र -छात्राओं से अपील की गई की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अतर्गत बिहार सरकार के संचालित योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरसीसी प्रबंधक ने कहा कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाने वाले मेधावी बच्चों तथा उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है. वहीं विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. जिसपर बहुत कम ब्याज दर है. इसके अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष तक के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को दो वर्षों तक एक हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है. जबकि कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत न्यूनतम दसवीं पास युवाओं को हिंदी अंग्रेजी भाषा का व्यवहारिक ज्ञान और कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 10 वीं एवं 12वीं पास युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक तथा कॉलेज के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version