पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉक्टर रीता सिन्हा के मार्गदर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया. सभी शिक्षकों, कर्मचारी एवं छात्राओं को फाइलेरिया से बचाव उपचार एवं कारण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. पीरामल समूह के श्याम देव राय , संजीव कुमार सिंह , विजय कुमार ने सभी को गहन जानकारी दी. एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने कहा कि 10 अगस्त से बिहार के सही प्रखंडों में फाइलेरिया से बचाव से संबंधित दवा का वितरण प्रारंभ किया जाएगा. एनएसएस इकाई 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक ने सभी को हाथी पांव रोग से बचने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर संजय कुमार दास ,डॉक्टर नीतू कुमारी , जोशिता परमार, प्रेरणा प्रिया, डॉ निशा सीमा मिश्रा, प्रेरणा ,डॉ. प्रमिला कुमारी ,मसूद अली देवान एवं समस्त शिक्षक ,कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयसेवक शामिल थे. फोटो.9 पूर्णिया 13 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व विशेषज्ञ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है