साइबर मामलों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आज

कसबा प्रखंड मुख्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:58 PM

प्रतिनिधि, कसबा. साइबर मामलों को लेकर आगामी 14 अगस्त को कसबा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जागरूकता कार्यक्रम होगा. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार के नेतृत्व में इस दिशा में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें पुलिस के वरीय पदाधिकारी और सायबर सेल के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रहेगी. इस दौरान समाधान भी प्रस्तुत किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले एक जुलाई को कसबा पुलिस थाना में आयोजित नए आपराधिक कानून जन जागरण अभियान सेमिनार में पहुंचे पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ बर्मा के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह ने भूविवाद की तरह साइबर मामलों के समाधान के लिए नियमित जनता दरबार लगाने की आवश्यकता जतायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version