सेफर इंटरनेट डे पर साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

सेफर इंटरनेट डे

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:00 PM

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस (सेफर इन्टरनेट डे) का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को इन्टरनेट के इस्तेमाल के दौरान सावधानी एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. साइबर अपराध से बचने के उपायों पर चर्चा की गयी. साथ ही पर्सनल या ऑफिसियल डिवाइस की सेफ्टी, सोशल मीडिया के सेफ इस्तेमाल पर भी चर्चा की गईं. साइबर अपराधी द्वारा अपनाये जाने वाले विभिन्न तरीकों पर भी चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को लाइसेंसी सॉफ्टवेर का ही इस्तेमाल करने पर जोर दिया. साथ ही इस्तेमाल में आने वाले सभी सॉफ्टवेर को निरंतर अपडेट करने को कहा. साथ ही यह भी बताया गया कि सावधानी, ज्ञान एवं अवेयरनेस ही आपको इस तरह के हादसे से बचा सकती है. जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी ने चर्चा के दौरान राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी. बैठक में डीडीसी सुश्री चंद्रिमा अत्री, सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे और अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version