अंगदान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
अंगदान को लेकर
पूर्णिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा की महिलाओं ने अंगदान दिवस पर भट्ठा दुर्गाबाड़ी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ अंगदान जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गये. वहीं छात्राओं के बीच बुकमार्क वितरण कर अंगदान के बारे में छात्राओं को बताया गया. मौके पर शाखा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा की बहनों ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण का नेत्रदान उनके पुत्र श्याम सुल्तानिया एवं उषा सुल्तानिया व पूरे परिवार के सहयोग से करवाया था. शाखा की अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान वे पिछले बारह साल से चला रही हैं. इससे अब लोग इसके प्रति धीरे-धीरे जागरूक भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाखा का मकसद लोगों को जागरूक करना है. ताकि लोग समय पर अंगदान कर सके. इस मौके पर नीतू मोदी, निक्की अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता डोकानिया, मीना शारडा, उमा केजरीवाल, पूनम पंसारी, शारदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल आदि रैली में शामिल थी. फोटो;17 पूर्णिया 3- रैली में शामिल मारवाड़ी महिला समिति की महिलाएं एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है