पूर्णिया. जिला स्कूल में एनसीसी कैडेटों द्वारा फायलेरिया उन्मूलन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 35 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं अतिथियों को बुके देकर देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर कर्नल मनीष वर्मा, रसलदार प्रेम सिंह राठौड़, सूबेदार मदनलाल, हवलदार अजय कुमार, मुकेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर पवन कुमार विश्वास, डॉक्टर चंदन कुमार, अवधेश कुमार, प्रचार्य सीमा राय आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. कटिहार, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, के बी झा कॉलेज कटिहार, बीबीएम हाई स्कूल, विद्या विहार स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल आदि के लगभग 200 एनसीसी कैडेट इसमें शामिल हुए. वक्ताओं ने बीमारी होने के कारण पर प्रकाश डाला और फायलेरिया के दुष्परिणामों पर चर्चा की. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताये गये. सरकार द्वारा फायलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. दवाइयों से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गयी. उपस्थित क्रेडिट एवं विंगस को बताया गया कि हम सभी अपने-अपने आसपास के नागरिकों में फायलेरिया के प्रति जागरूकता लायें. नागरिकों के बीच रैली निकलकर कार्यक्रम समापन किया गया. फोटो. 25 पूर्णिया 11- कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है