भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूकता
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन
केनगर. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से शनिवार को आप सदारी कला मंच मनेर पटना के कलाकारों ने केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रवेश द्वार के सामने भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर नुक्कड़ नाटक किया . नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकार रामनाथ राम, पिंटू कुमार, कन्हैया लाल, भूपेन्द्र कुमार, दिनेश बाबा, दीपक कुमार, अमरेन्द्र कुमार, दीपमाला, नंदनी कुमारी ने भूकंप के समय झुको, ढको व पकडो़ जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दु पर जागरूक किया. भूकंप के दौरान जब तक कंपन बंद ना हो तब तक किसी मजबूत वस्तु पकड़ कर रखें और सिर को अपने बांहों से ढकें. इसके अलावा अगर संभव हो तो मजबूत डेस्क, टेबल या फर्नीचर के नीचे छिपना चाहिए. कांच खिडकियां, बाहरी दरवाजे व दीवारों से दूर रहना चाहिए . फोटो. 18 पूर्णिया 31- नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है