22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायसी अधिवक्ता संघ में अयूब अध्यक्ष व प्रदीप बने सचिव

सिविल कोर्ट बायसी के अधिवक्ता संघ

बायसी. सिविल कोर्ट बायसी के अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया . इसमें अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अयूब एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद यासमीन विजयी हुए. बताते चले कि अधिवक्ता संघ के पांच सदस्यों का चुनाव होना था , जिसमें सचिव पद के लिए प्रदीप कुमार यादव निर्विरोध चुने गए . कार्यकारिणी एवं सदस्य पद के लिए क्रमशः सुभाष प्रसाद वर्मा एवं नईम अख्तर निर्विरोध चुने गए. अधिवक्ता संघ की ओर से पूर्व में एक बैठक की गई, जिसमें राजेश मेहता को निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया गया .उनकी देखरेख में कुल 60 अधिवक्ताओं में 35 अधिवक्ता ने अपना मतदान किया . इसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़े हुए अधिवक्ता मोहम्मद शमीम अख्तर को 15 मत मिले तथा मोहम्मद अयूब को 20 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार मोहम्मद अयूब अध्यक्ष पद के लिए 5 मतों से विजयी घोषित हुए. इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए शिव शंकर प्रसाद को 13 मत प्राप्त हुए एवं मोहम्मद यासमीन को 22 मत प्राप्त हुए. मोहम्मद यासमीन 9 मत से विजयी घोषित हुए. अधिवक्ता संघ के सचिव ने राजेश मेहता को साधुवाद देते हुए कहा कि उनकी देखरेख में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस मौके पर अखिलेश झा ,मुद्रिका नारायण सिंह उर्फ मुन्ना , संजय सिन्हा , मोहम्मद सुलेमान, शम्स तबरेज, अब्दुल राजिक एवं जय नारायण यादव समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे . फोटो. 30 पूर्णिया 18- प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें