पीडीएस केंद्रों पर बनेंगे आयुष्मान भारत कार्ड
31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
अतिरिक्त व्यवस्था के तहत 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान पूर्णिया. जिले के 1452 जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गरुवार को एक समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम, राज्य स्वास्थ्य समिति तथा डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया के साथ आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु आयोजित विशेष अभियान की गहन समीक्षा की. जिला पदाधिकारी ने सीएससी जिला प्रबंधक अविलंब वीएलई/ मानवबल बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने हिदायत दी कि सभी 1,452 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य चालू किया जाय. साथ ही जिले के सभी पात्र लाभुक जिन्हे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित किया जाए. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल तथा राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष अभियान की अवधि में जाना होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा कार्ड बनवाने आने वाले सभी लाभुकों को पैंपलेट एवं ईलाज हेतु जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा सभी छूटे लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्रति केंद्र अधिकतम लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक पीडीएस केन्द्रों पर प्रतिदिन कम से कम 250 कार्ड निर्माण किये जाने का लक्ष्य दिया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में अभी कुल 22,62,125 लाभुकों को जन आरोग्य योजना से अच्छादित करना शेष है तथा सरकार के द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान कम से कम 4,52,425 लाभुकों को इस योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस विशेष अभियान को पूरी तरह सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने को कहा है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया, डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया, डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया, प्रबंधक, सीएससी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. फोटो. 19 पूर्णिया 6- बैठक में उपस्थित डीएम एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है