15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के इलाज लिए वरदान साबित हो रहा है आयुष्मान कार्ड

गरीबों के इलाज लिए

फ्लैग- अब तक 8.5 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका

पूर्णिया जिले में 31 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित

जिले में नौ सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा

पूर्णिया. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों के लिए प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज के लिए की गयी निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था किसी वरदान से कम नहीं है. जिले में बड़ी संख्या में गरीब इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदत्त आयुष्मान कार्ड का लाभ विभिन्न सूचीबद्ध अस्पतालों में ले रहे हैं. इस योजना से बीपीएल परिवार के लोगों को अपने शहर ही नहीं, बल्कि देश के बड़े-बड़े अस्पतालों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराने में सहूलियत हो रही है. पूर्व में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए ही आयुष्मान कार्ड बनाने की बात सीमित थी, लेकिन हाल के दिनों में राज्य सरकार द्वारा घोषणा किये जाने के बाद अब जिले में पहले से सूचीबद्ध राशन कार्ड लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इससे संबंधित लाभार्थी देश में किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

जिले में 31 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि लोगों को सरकारी सहायता द्वारा देश के चिन्हित अस्पतालों में जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए पूर्णिया जिले में 31 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 8.5 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है.

नौ सूचीबद्ध अस्पतालों में मिल रहा है लाभ

आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती से सात दिन पहले तक जांच, भर्ती के दौरान उपचार और भोजन सुविधा व डिस्चार्ज होने के बाद 10 दिन तक का चेकअप, दवा अस्पताल से निशुल्क दी जाती है. जन आरोग्य योजना के जिला समन्वयक नीलांबर कुमार ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के तहत कुल 13 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया था. इनमें से एक अस्पताल को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि तीन अन्य अस्पतालों को उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए ज्यादा दिनों तक कोई काम नहीं किये जाने के कारण दिल्ली से ही इन एक्टिव कर दिया गया है. फिलहाल जिले में नौ सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बनमनखी निवासी निलेश कुमार निराला के 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली स्थित एम्स में लगभग 3.5 लाख से प्रशांत के हार्ट का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड की वजह से बिल्कुल निशुल्क संभव हुआ. आंख के लिए – द्रौपदी नेत्रालय, अखंड ज्योति, नेत्र ज्योत नेत्रालय एवं आई केयर हॉस्पिटल. सर्जरी एवं जनरल के लिए – फातमा हॉस्पिटल, सहयोग नर्सिंग होम, अलसफा

अस्पताल तथा राम चरित्र यादव मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल.

सर्जरी, जेनरल एवं डेंटल – क्रिश्चियन हॉस्पिटल, बेलौरी.

बोले लाभार्थी

गॉलब्लाडर में पत्थर की शिकायत थी. इसके ऑपरेशन को लेकर अंदर अलग भय के साथ साथ खर्चे की भी चिंता थी. पर, एक साल पहले बनाये गये आयुष्मान कार्ड की मदद से निजी अस्पताल में इलाज आसान हो गया. सुविधा के साथ निशुल्क ऑपरेशन हो गया. आज अस्पताल से छुट्टी मिल रही है.

समता कुमारी, लाभुक मरीज बनमनखी.

फोटो – 4 पूर्णिया 6मेरा आयुष्मान कार्ड इसी साल के मई माह में बनकर आया. यह भी महज इत्तेफाक रहा कि केवल 6 माह में ही इसकी जरूरत हो गयी. यह तो शुक्र है ऊपरवाले का कि वक्त पर आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पताल में मेरा फ्री में ऑपरेशन हुआ और मुझे पथरी की शिकायत से निजात मिली. अब बेहद सूकून का एहसास हो रहा है.

मेहरुद्दीन, लाभुक मरीज कटिहार.

फोटो – 4 पूर्णिया 7

लगभग पांच वर्ष पहले अपने एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन पारिवारिक स्मार्ट कार्ड की मदद से तहत करवाया था. बाद के दिनों में आयुष्मान कार्ड मेरे नाम पर बना है. उसी कार्ड की मदद से दूसरी आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आया हूं. यह बिलकुल निशुल्क हो रहा है.

शेख शमीम, कोढ़ा कटिहार

फोटो – 4 पूर्णिया 8यह तो अच्छा हुआ कि राशन कार्ड के बदौलत मेरा आयुष्मान कार्ड बन गया था. इसी कार्ड की मदद से आंख का ऑपरेशन हो रहा है. बाहर प्राइवेट आई क्लिनिक में तकरीबन 12 हजार रुपये का खर्च बताया था. लेकिन यहां फ्री में हो रहा है. बहुत राहत है. कुछ भी खर्च नहीं हुआ है.

नजीरुद्दीन, स्थानीय मरीज

फोटो – 4 पूर्णिया 9

फोटो -4 पूर्णिया 10- नेत्रालय में ऑपरेशन के लिए उपस्थित मरीज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें