10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत डगरूआ प्रखंड के बुआरी पंचायत अंतर्गत लसनपुर गांव में पूर्व मुखिया मनोज यादव के निवास परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन भाजपा युवा नेता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया.

डगरूआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत डगरूआ प्रखंड के बुआरी पंचायत अंतर्गत लसनपुर गांव में पूर्व मुखिया मनोज यादव के निवास परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन भाजपा युवा नेता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. इस शिविर के माध्यम से दर्जनों लोगों की निःशुल्क जांच कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया.इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता विनोद यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री का वादा है कि अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बने ताकि गरीब अपना इलाज करा सकें.वहीं निःशुल्क जांच शिविर में आये डॉक्टर द्वारा रोगी की जांच कर निःशुल्क दवाभी दी गयी. शिविर में डा. अवनीश कुमार एवं डॉ गौतम कुमार ने रोगियों की जांच की .वहीं शिविर में फार्मासिस्ट रिजुल रजा, कुन्दन कुमार, पैथोलॉजी जांच के लिए तनबीर, विक्रान्त कुमार,एएनएम मिशा कुमारी, विभा कुमारी, टीबी संग्रह हेतु पूजा कुमारी, फैमिली प्लानिंग वर्कर के रूप में अभिषेक कुमार ,धीरेन्द्र कुमार , देवेश कुमार,सीएचओ पूजा कुमारी,धर्मेन्द्र कुमार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने लिए रोहित कुमार मौजूद थे. वहीं शिविर में पूर्व भाजपा नेता विनोद यादव ,किशनगंज भाजपा प्रभारी प्रफुल रंजन वर्मा , बायसी भाजपा प्रभारी जयदेव पौद्दार, पूर्व मुखिया मनोज यादव, सदानन्द मंडल, प्रभु विश्वास, सूर्य नारायन सिंह, श्रवण ततमा, सत्य नारायन शर्मा सहित कई भाजपा नेता और गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें