पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की मांग पकड़ रही जोर

छात्र जदयू ने शिक्षा मंत्री को दिया 10 सूत्री मांगपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:12 PM
an image

– छात्र जदयू ने शिक्षा मंत्री को दिया 10 सूत्री मांगपत्र पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की मांग शिक्षा मंत्री के समक्ष उठायी गयी है. छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में जदयू बिहार प्रदेश कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़ी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात सकारात्मक हुई. उन्होंने सभी मांगों को ध्यान से पढ़ा और जल्द ही इस पर काम करने का भरोसा मिला. जिला महासचिव अजीत साह ने बताया कि शिक्षा मंत्री के स्तर से काम हर हाल में होगा. प्रमुख मांगों में पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई, पूर्णिया जिले में एक और सरकारी डीएलएड कॉलेज की स्थापना , लॉ की पढ़ाई का पुनः आरंभ करने, पूर्णिया विवि में अतिथि शिक्षकों की बहाली, प्रोफेसरों के प्रमोशन की जांच, कर्मचारियों की कमी दूर करने, स्नातक सत्र 2024-2028 के नामांकन प्रक्रिया में छात्रों का डाटा पूर्णतः डिलीट हो जाने की जांच, परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति, प्रायोगिक विषयों की मान्यता, सेंट्रल लाइब्रेरी को समृद्ध करने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version