आंबेडकर सेवा सदन में मना महा परिनिर्माण दिवस
पूर्णिया. शहर के आंबेडकर सेवा सदन में आयोजित महा परिनिर्माण दिवस पर विधायक विजय खेमका ने जीनत राम, शम्भू साह एवं सदन के सदस्यों के साथ बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जब जब संविधान और लोकतंत्र की बात होगी तब तब बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर का नाम प्रमुखता से लिया जायेगा. भारत रत्न बाबा साहेब की विरासत आज भी देश वासी के लिए प्रेरणा का श्रोत है. बाबा साहेब ने न्याय शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की वह सदैव प्रासंगिक रहेगी. विधायक खेमका ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और योगदान वंचितों के सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. लंबे शासन काल में सदैव बाबा साहेब का अपमान करने वाले, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले परिवारवादी,वंशवादी राजनेता आज संविधान की किताब हाथ में लेकर दलित वंचित पिछड़ों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. वे देश को बांटने एवं समाज में खाई खोद कर आरक्षण की दुहाई दे रहे हैं. इसलिए देश की जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है. विधायक श्री खेमका ने आंबेडकर सेवा सदन में बाबा साहेब के स्मारक का सौन्दर्यीकरण तथा नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालय बाथरूम विधायक निधि से निर्माण करने की घोषणा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है