18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात की शुरुआत में ही बड़हराकोठी बाजार की सूरत हुई बदसूरत

बाजार में यत्र तत्र कीचड़ और जलजमाव

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड में हल्की सी बारिश होते ही बडहरा कोठी बाजार की सूरत बदसूरत हो गयी है. बाजार में यत्र तत्र कीचड़ और जलजमाव से पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बाजार में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए पिछले वर्ष नाला बना था लेकिन देखरेख के अभाव में नाला भी जाम हो गया है. नाला से जल निकासी नही हो पाने के कारण पोस्ट ऑफिस से बड़हरा गुदरी बाजार तथा बस स्टैंड ,स्टेट बैंक के आगे मेन रोड, पोस्टपीस रोड तक एवं बड़हरा पंचायत के मस्जिद चौक से बड़हरी छट पोखर जाने वाले सड़क में कीचड़मय एवं दो फीट पानी हो गया है.धमदाहा बिहारीगंज मुख्य मार्ग पर भी जल जाम हो जाने के कारण जल निकासी के लिए बना नाला बेकार साबित हो रहा है.कीचड़ के बीच मे पसरा कचरा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्थानीय दुकानदार पप्पू कुमार, सुनील कुमार, बबलू कुमार,मानस कुमार ,राजन कुमार, मुन्ना कुमार, संजय कुमार,बिजेन्द्र दास,वार्ड सदस्य संतोष दास सहित अन्य दुकानदारो ने बताया कि बाजार की सड़कों की दुर्गति के कारण हम लोगो का रोजगार प्रभावित हो गया है. इस संबंध में वार्ड सदस्य भोला कुमार ने बताया कि वार्ड प्रबंध एवं कार्यान्वयन समिति को मेंटेनेन्स के लिए राशि मिलने का प्रावधान रहने के बावजूद सड़क व नाला के मेंटेनेन्स के लिए कोई राशि नही मिलने के कारण मेन्टेन्स नही हो पा रहा है. फोटो. 21 पूर्णिया 32- बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें