भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा पूर्णिया में कल से शुरू
भाकपा माले
पूर्णिया. भाकपा माले की 16 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित बदलो बिहार न्याय यात्रा पूर्णिया में 18 अक्टूबर से कसबा विधानसभा से शुरू होगी. दो दिन बाद यह यात्रा 20-21 अक्टूबर को धमदाहा में, 22-23 अक्टूबर को रूपौली विधान सभा के बी. कोठी, भवानीपुर और रूपौली प्रखंड मे भ्रमण करेगी. 24-25 अक्टूबर को बनमनखी विधान सभा मे संपन्न होगी. इस यात्रा में मुख्य रूप से भाकपा- माले के जिला कमेटी सदस्य और किसान महासभा जिलाध्यक्ष इस्लाम उद्दीन, ऐपवा जिला प्रभारी सुलेखा देवी, जिला सचिव विजय, कसबा विधान सभा प्रभारी मुख्तार, धमदाहा विधान सभा प्रभारी चंद्रकिशोर शर्मा, रूपौली विधान सभा प्रभारी चतुरी पासवान, बनमनखी विधान सभा प्रभारी अविनाश पासवान के अलावे जिला कमिटी सदस्य यमुना प्रसाद मुर्मू ,संजय चौहान, नंद किशोर पोद्धार, बासुदेव शर्मा, वकील चौधरी, सिरजन पासवान, नंदन दास, बीणा देवी आदि के अलावा प्रखंड कमेटी ,ऐरिया कमिटी ,लोकल कमेटी तथा ब्रांच कमेटी के साथीगण साथ रहेंगे. माले नेता इस्लामउद्दीन ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद दलितों पर बढते अत्याचार व बिहार की बदहाली के खिलाफ न्याय यात्रा पूरे बिहार में शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि सर्वे के नाम पर बिहार सरकार दलितों को उसके बासगीत भूमि से बेदखल करना चाहती है. सरकार पहले बसे हुए गरीबों को उसे जमीन की पर्चा मुहैया करा दे. उसके बाद सर्वे कराए.तभी गरीब बिहार में बस सकता है. उन्होंने कहा कि माफियाओं तथा अपराधियों द्वारा गरीबों को उसके कब्जे की भूमि से बेदखल करना चाहते हैं जिसमें सरकार सर्वे के माध्यम से सहयोग कर रही हैजिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आर्थिक पैकेज मिलनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है