17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई व खेलकूद के बीच संतुलन जरूरी : डॉ. मनोज

खेल उत्सव के समापन पर पुरस्कार वितरित

– पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल उत्सव के समापन पर पुरस्कार वितरित पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल उत्सव में निबंध लेखन (अंग्रेजी) अभिषेक राज, निबंध लेखन (हिन्दी) प्रशांत किशोर सिंह, स्टोरी लेखन (अंग्रेजी) अभिषेक राज, स्टोरी लेखन (हिन्दी) प्रणव कुमार, ग्रुप डिस्कशन (अंग्रेजी) में ज्योति कुमारी, डिबेट (अंग्रेजी) में स्नेहा अदिति, एक्सटेंपोर (अंग्रेजी) में स्नेहा अदिति, क्विज में अंकुश व गोविंद, डंब चैरेड में अनुष्का व ज्योति पेंटिंग में राहुल कुमार आनंद, सिंगिंग में इला कुसम, पोस्टर मेकिंग में हिमानी कुमारी अव्वल रहे. वॉलीबॉल (छात्र)मे 2023 बैच, वॉलीबॉल (छात्रा) 2021 बैच, कबड्डी(छात्र) में 2023 बैच, कबड्डी (छात्रा) में 2021 बैच, स्प्रिंट 100 मीटर (छात्र) में सोनू कुमार, स्प्रिंट 200 मीटर (छात्र) में सोनू कुमार, स्प्रिंट 400 मीटर (छात्र) में सोनू कुमार, रिले रेस 4 गुना 100 (छात्र) में सुधीर, विनीत, गोविंद, हरिओम, रिले रेस 4 गुना 100 (छात्रा) में काजल, अन्नू, प्राची , निशा, रिले रेस 4 गुना 400 (छात्र) में सुधीर, विनीत, गोविंद, हरिओम रिले रेस 4 गुना 400 (छात्रा) में काजल, अन्नू, प्राची , निशा ने बाजी मारी. समापन समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी लगन के लिए बधाई दी और उन्हें टीमवर्क और दृढ़ता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पाठ्येतर गतिविधियों और शैक्षणिक कार्यों के बीच संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया . टैलेंट सर्च टेस्ट में शामिल हुए 94 परीक्षार्थी पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 और सर सीवी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 ऑनलाइन मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गयी. प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर परीक्षा चार सत्रों में संपन्न हुई जिनमें क्रमशः 14,14, 31 और 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. परीक्षा की निगरानी के लिए दीपक यादव प्रतिनियुक्त थे. फोटो. 1 पूर्णिया 11- पुरस्कार के साथ विजेता प्रतिभागी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें