मुहर्रम में डीजे पर पाबंदी, रूट चार्ट पर ही जुूलूस, लाइसेंस का करा लें रिन्यूवल : एसडीपीओ
रूट चार्ट पर ही जुूलूस, लाइसेंस का करा लें रिन्यूवल
प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में की गयी. बैठक में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज तथा थानाक्षेत्र सभी पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद थे. एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व में अपने अपने रूट चार्ट के मुताबिक ही निकालने की इजाजत है. मुहर्रम में किसी भी शर्त पर डीजे नहीं बजेगा. उन्होंने कहा कि झोवारी पूर्वी हाजी टोला,झोवरी पश्चिमी हाजी टोला, रहमत नगर,गंगेली,धोकर धारा, जीवछपूर, विशनपुर दत्त, मखनाहा उत्तर टोला, बेला चांद, बेला बदन आदि जगहों पर मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा. सभी जगहों के लोग अपने-अपने बीस लोगों की कमिटी बनाएं. कमेटी के लोगों का आधार नंबर,फोटो, मोबाइल नंबर, पहले के लाइसेंस के साथ आवेदन देने होंगें. तब जाकर लाइसेंस रिन्यूवल होगा. अन्यथा लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. सभी नौ जगहों पर जहां मुहर्रम मनाया जाएगा वहां पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जायेंगें. कमिटी के लोगों पर इसकी जवाबदेही होगी की कहीं कोई झंझट न हो. इस बैठक में मनोज पासवान पूर्व मुखिया,प्रदीप मेहता,आमोद सिंह, सत्य नारायण राम,मो जावेद, दिलीप गुप्ता, मो शकील,रत्नेश कुमार साह, मनोज ऋषि, संजय पासवान, तनवीर आलम, अरुण यादव, शंभू साह आदि ने भाग लिया. फोटो. 11 पूर्णिया 15 परिचय: बैठक करते पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है