प्रतिनिधि, कसबा. कसबा थाना परिसर में सोमवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आइएएस सह नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कर्दम ने की. बैठक में सदर एसडीपीओ टू डॉ बिमलेंदू कुमार गुलशन, बीडीओ अरुण कुमार सरदार, सीओ रीता कुमारी, इंस्पेक्टर सदर बी जयप्रकाश सिंह, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे. बैठक में सभी पूजा आपसी भाईचारा के साथ मनाए जाने की बात कही गयी. साथ ही सभी छठ घाटों में बेरिकेडिंग ,घाटों पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, यातायात को कंट्रोल करने के लिए दो ड्राप गेट बनाने , कसबा के महावीर चौक स्थित घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने ,स्थानीय गोताखोर को भी रखने की बात कही गयी. छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पाबंदी लगायी गयी. साथ ही काली पूजा विसर्जन में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की भी बात कही गयी. वही प्रखंड के खतरनाक घाट शांतिनगर के पूर्वी घाट , कॉलेज चौक पुल के पूर्वी घाट पर रोक लगा दी गयी है. बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया रतेश आनंद, लक्ष्मण सिंह, सुंदर उरांव, मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर, पैक्स चेयरमैन शशि मोहन यादव, सरपंच कुमार आर्यमन, मथुरानंद विश्वास,पूर्व सरपंच अवधेश यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रभात पासवान,भाजपा नेता संजय मिर्धा, बमबम साह, वार्ड पार्षद गौरव कुमार, सीता देवी, दीपक कुमार दिवाकर, कुलानंद ठाकुर,मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. मरंगा थाना में शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, हरदा. मरंगा थाना परिसर में दीपावली,काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत की अध्यक्षता में हुई. अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बैठक में उपस्थित सभी से शांतिपूर्ण दीपावली, छठ पर्व मनाने की अपील की. मौके पर एसआइ नन्दजी प्रसाद, एसआइ सुमन कुमारी, गोआसी मुखिया अफरोज आलम, रहूआ मुखिया सूफिया परवीन ,डॉ मारूफ , गंगेली के पूर्व मुखिया पप्पू यादव, वार्ड पार्षद स्वपन घोष,समाजसेवी पंकज साह,हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष भारती, सतकोदरिया मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र टुड्डू, चंद्रदेव झा,विमल यादव, मो कलामउद्दीन आदि उपस्थित रहे. कृत्यानंदनगर थाना में शांति समिति की बैठक केनगर. बीडीओ आशीष कुमार की अध्यक्षता में कृत्यानंदनगर थाना परिसर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ ने आपसी सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल को कायम रखते हुए दीपावली एवं छठ पूजा मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छह जगहों पर मां काली की प्रतिमा एवं मेला का संचालन सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाना है. उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान बिना लाइसेंस पटाखे की बिक्री पर रोक रहेगी . बैठक में छठ घाटों की सफाई ,बेरिकेटिंग , नाव और गोताखोरों की तैनाती पर चर्चा हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल, पूर्व प्रमुख मंजूर बेग, बेला रिकाबगंज मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव, बिठनौली पूरब के समिति सदस्य प्रतिनिधि यादव, जदयू नेता मो मुर्तजा आलम, गणेशपुर के सरपंच प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी, जदयू नेता मो आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है