पेड़ से लटका मिला अज्ञात बंजारन का शव
धमदाहा
धमदाहा. थानाक्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 08 धमदाहा उत्तर में धमदाहा बनमनखी मुख्य पथ के किनारे आम के बगीचे में एक अज्ञात 16 वर्षीय बंजारन का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना पाकर धमदाहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने अन्यत्र इसकी हत्या कर खुदकुशी दिखाने की नीयत से शव को यहां लटकाये जाने की आशंका जतायी है. गया प्रतीत हो रहा है. धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अज्ञात शव को कब्जे में ले लिया गया है एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आम के बगीचे से बरामद हुआ शव घुमन्तु बंजारन का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस कार्यवाई में जुटी है. फोटो. 1 पूर्णिया 4- घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है