जीएमसीएच में हो आई बैंक की स्थापना : विजय खेमका

अस्पताल में आई बैंक की स्थापना का आग्रह किया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. बिहार सरकार के स्वास्थ एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय को पत्र के माध्यम से सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आई बैंक की स्थापना का आग्रह किया है. विधायक ने कहा दधीचि देहदान समिति के प्रयास से नेत्रदाता की संख्या पूर्णिया में बढ़ी है. मानवता के इस पुनीत कार्य में पूर्णिया से लगभग दर्जन भर नेत्रदानी वीरों ने नेत्रहीनों को रौशनी देने के लिए अपने नेत्र का कोर्निया दान किया है. इसकी प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज कटिहार के सहयोग से पूरी की गयी है. विधायक ने कहा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आई बैंक स्थापित होने से नेत्रदानी के लिए प्रोक्युमेंट यूनिट द्वारा नेत्रदान प्रक्रिया सरल और सुलभ होगी. सदर विधायक ने पूर्णिया जिला में रवि सीजन 2024 -25 में लगभग 1.5 लाख हेक्टर जमीन में से नब्बे प्रतिशत कृषक मक्का के लिए जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में अधिकारी द्वारा अनुमानित 1.5 लाख एमटी उर्वरक की मांग एवं आपूर्ति से मंत्री जी को अवगत कराया गया. मंत्री ने स्वास्थ एवं कृषि विभाग संबंधित कठिनाई को दूर करने का आश्वासन दिया. फोटो. 5 पूर्णिया 5- विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version