योजनाएं अच्छी पर ऋण मुहैया कराने में बैंक उदासीन : डीडीसी
उद्योग विभाग द्वारा अच्छी-अच्छी योजनाएं चलायी जा रही हैं
पूर्णिया. उप विकास आयुक्त साहिला ने ऋण मुहैया कराने में बैंकों के उदासीन रवैये पर असंतोष जताया है. उन्होने कहा कि जिले में उद्योग के विस्तार के लिए उद्योग विभाग द्वारा अच्छी-अच्छी योजनाएं चलायी जा रही हैं किन्तु बैंक ऋण मुहैया करने में बहुत ही उदासीन है. उप विकास आयुक्त ने पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजनान्तर्गत जिले के रैकिंग राज्य स्तर पर बॉटम से 10 रहने के कारण असंतोष व्यक्त किया.उन्होने बैंकों से कहा कि वे जिले की रैंकिंग टॉप 10 में लाने की कोशिश करें. उप विकास आयुक्त द्वारा बैंकों को आगामी आयोजित होने वाले कैम्प में कम-से-कम 100 लाभुकों को ऋण स्वीकृति / वितरण करने का निर्देश दिया. डीडीसी साहिला जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में आयोजित कैंप में बोल रही थीं. इस मौके पर उद्योग विभाग के सहायक उद्योग निदेशक अविनाश कुमार भी मौजूद थे.
इससे पहले बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी. उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले का भौतिक लक्ष्य 516 निर्धारित किया गया है. इसमें अबतक 100 लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 19 लाभुकों को ऋण वितरित किया गया है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले का निर्धारित 380 कुल भौतिक लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 77 लोगों की ऋण स्वीकृत की गयी है. जबकि 21 लाभुकों को ऋण राशि वितरित की गयी है.25 लाभार्थियों की ऋण स्वीकृत
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये परियोजनाओं के 25 लाभार्थियों को कुल ₹2,08,53,000=00 (दो करोड़ आठ लाख तिरेपन हजार मात्र) राशि की ऋण स्वीकृति एवं 2 लाभुकों को ₹25,04,000-00 (पच्चीस लाख चार हजार रूपये मात्र) की ऋण वितरण पत्र उप विकास आयुक्त द्वारा लाभार्थियों को हस्तगत कराया गया.प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 18 लाभार्थियों को ₹1,19,61,000-00 (एक करोड उन्नीस लाख एकसठ हजार मात्र) की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र एवं 1 लाभुकों को 5,08,000-00 (एक लाख आठ हजार रूपये मात्र) का ऋण वितरण पत्र प्रदान की गयी. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 4 लाभुकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. फोटो. 1 पूर्णिया 1- लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र देते डीडीसीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है