उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने चलाया जागरूकता अभियान
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
पूर्णिया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय,पूर्णिया द्वारा रविवार को सतर्कता जागरूकता पैदल मार्च किया गया. यह मार्च क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया से प्रारम्भ होकर रंगभूमि मैदान, गिरजा चौक, लाइन बाजार, डाक बंगला चौक एवं अंत में डीआइजी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रंजन ने की. इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार एवं प्रबल पाण्डेय, श्याम सुंदर यादव, रमन झा, स्नेह शाही, केतन कुमार झा, उमेश उरांव, कुमार केतन, अनिमेष कुमार, गंगेश गुलसन, मयंक आदित्य, शोभित श्रीवास्तव, भक्त ललन, अशोक कुमार पाठक, सौभाग्य कुमार, संतोष कुमार, मंगल उरांव आदि इस इस अभियान दल में शामिल हुए. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रंजन ने कहा कि इस जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य बैंक कर्मियों के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों में सत्य, निष्ठा, और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सभी ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया. फोटो. 20 पूर्णिया 17- जागरूकता पैदल मार्च में शामिल बैंक कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है