रक्तदान शिविर आयोजित कर कराया गया 51 यूनिट रक्तसंग्रह
समारोह आयोजित कर किया बैंक के सेवानृवित कर्मचारियों को सम्मानित
पूर्णिया. बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्णिया क्षेत्र ने शनिवार को अपने बैंक का 117वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया तथा शहर में कार्यरत शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये गए ‘अर्थ ग्रीन ड्राइव’ के तहत 117 पौधों का पौधरोपण फोर्ड चौक से लाइन बाज़ार बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की सड़क के बीच स्थित डिवाइडर में किया गया. पौधरोपण का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख सनोज कुमार और मुख्य प्रबंधक धनंजय कुमार झा, मुख्य प्रबंधक नैयर आलम, मुख्य प्रबंधक सौरव वत्स, मुख्य प्रबंधक स्वामी दयाल वर्णवाल, मुख्य प्रबंधक गुलाबबाग शाखा विशाल कुमार दास, मुख्य प्रबंधक भट्टा बाज़ार शाखा चंद्रकांत महतो एवं मुख्य प्रबंधक पूर्णिया लाइन बाज़ार शाखा आशीष कुमार ने किया. स्थापना दिवस के इस अवसर पर पूर्णिया जीएमसीएच के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया तथा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाते हुए 51 यूनिट रक्तसंग्रह कराया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत कुमार ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया तथा बैंक की 117 वर्षगांठ की थीम ‘विश्वास के साथ बेहतर कल की बात’ पर चर्चा करते हुये बैंकिंग के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी. इस मौके पर उपस्थित उप क्षेत्रीय प्रमुख सनोज कुमार ने बैंक की प्राथमिकताओं पर चर्चा की. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार के सेवानृवित कर्मचारियों को क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया में सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया क्षेत्र के शाखाओं द्वारा विभिन्न स्कूलों में पंखा, कुर्सी, टेबल, कॉपी, कलम आदि प्रदान किया गया.
फोटो. 20 पूर्णिया 11- रक्तदान करते लोग12-पौधरोपण कार्य्क्रम में शामिल बैंक के अधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है