पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक ने समूहों को दिया स्वीकृति लेटर

दीनदयाल अंत्योदय योजना

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 6:23 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के समीप आश्रय स्थल में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक ने 9 आजीविका स्वयं सहायता समूह को 4-4 लाख का द्वितीय किस्त का स्वीकृति लेटर दिया. केनरा बैंक ने प्रथम किस्त डेढ़ लाख रुपया का स्वीकृति लेटर दिया .कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद संजना देवी ने की. कार्यक्रम में उप मुख्य पार्षद प्रमिला देवी, आदित्य कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बनमनखी आर्य कुमारी, लोक सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारीनलिन भूषण, नगर मिशन प्रबंधक एवं सीईओ श्याम सागर ,सभी सीआरपी उपस्थित थे. इसमें प्रीति कुमारी, भवानी देवी साक्षी कुमारी रीना देवी और विभिन्न वार्ड के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया . सीईओ ने बताया कि पीएम स्वानिधि योजना के तहत 5 वेंडर को 10000 का लोन वितरण किया गया. एक वेंडर को 20000 का लोन वितरण किया गया. फोटो. 20 पूर्णिया 27 परिचय :वितरण करते कार्यपालक पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version