लोक शिकायत निवारण में सूबे में टॉप 20 में बनमनखी अनुमंडल
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अतुल आनंद ने बताया कि अनुमंडल स्तर के राजस्व, विद्युत, थाना, आपूर्ति आदि से संबंधित समस्या का निवारण किया गया है. बताया कि बनमनखी अंतर्गत वर्ष 2024 में कुल 252 शिकायत दर्ज करायी गयी. इसमें स्वीकृत 158, अस्वीकृत 18 एंव अनुतोष 76 मामले दर्ज किये गये हैं. विगत एक वर्ष से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय बनमनखी राज्य में रैंक एक से 20 के बीच में रहा है. इस अधिनियम के बनने से आम आदमी को सरकारी योजना का लाभ आसानी से बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो रहा है. सुनवाई के दौरान ध्यान रखा जाता है कि किसी भी मामलें में सही, निष्पक्ष एंव 60 कार्य दिवस के अंदर ही निर्णय किया जाये. पीजीआरओ अतुल आनंद ने बताया कि लोक शिकायत र्पोटल पर ऑनलाइन एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बनमनखी में ऑफलाइन आवेदन विहित प्रपत्र में भर कर जमा कर सकते हैं. फोटो परिचय:-2 पूर्णिया 16- शिकायत निवारण करते पीजीआरओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है