9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली बीज की शिकायत पर बीएओ ने जांच को भेजा सैंपल

भवानीपुर प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के एक किसान की ओर से नकली बीज होने की शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई की है.

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के एक किसान की ओर से नकली बीज होने की शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई की है. छप्पन गांव के किसान मो. कौशर आलम ने दुर्गापुर चौक स्थित दुकान से बीज खरीदा था . खेत मे बीज लगाने के दौरान पैकेट खोलने पर बीज नकली होने की आशंका हुई. इसकी सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ,किसान सलाहकार सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार एवं देवानंद मंडल के साथ दुकान पर पहुंच मामले की जांच की. कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद के समक्ष बीज कंपनी के कर्मी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका. इसके बाद कृषि पदाधिकारी ने किसान के द्वारा दिये गए बीज को मौजूद लोगों के समक्ष सील कर दिया पूछताछ के दौरान दुकानदार ने कृषि पदाधिकारी को बताया कि दुर्गापुर के खाद बीज के एक दुकानदार से बीज किसान को दिलवाया था. उक्त दुकानदार पर पूर्व में भी अवैध खाद-बीज बेचने को लेकर प्रथमिकी दर्ज हो चुकी है. उसकी दुकान को सील कर दिया गया था. इस बाबत कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि नकली बीज की आशंका पर किसान के द्वारा दिये गए बीज को सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच में ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी कि बीज नकली है या सही. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. फोटो- 25 पूर्णिया 23- दुकान की जांच करते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें