भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण
अमौर
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के सभागार में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर 25 भूमिहीन परिवारों के बीच बासीगत पर्चा का वितरण किया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अभियान बसेरा के तहत आयोजित बासीगत पर्चा वितरण समारोह का नेतृत्व सह अध्यक्षता अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया. वही डीसीएलआर टेशलाल सिंह, अमौर सीओ सुधांशु मधुकर, बैसा सीओ गोपाल कुमार अमौर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशरफ नदवी, वार्ड सदस्य तूफान सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मौजूद अमौर सीओ ने बताया कि इस प्रखंड के 16 भूमिहीन परिवारो को पर्चा वितरण किया गया है. इसमें भवानीपुर पंचायत के चार, धुरपैली पंचायत के चार, नितेन्द्र पंचायत के तीन, पोठिया गंगेली के चार व डहुआबाड़ी पंचायत के एक भूमिहीन परिवार हैं. बैसा सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि प्रखंड के नौ भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया गया है जिसमे बलुआ गोस्तरा के सात व सिरसी पंचायत के दो परिवार शामिल हैं. कार्यक्रम में मौजूद विधायक ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए बासीगत पर्चा दिया गया है. जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद जल्द ही उन्हें घर बनाने के लिए राशि मुहैया करायी जाएगी..उन्होनें सभी पर्चाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रहने के लिए आवास जरूरी है. इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए भूमि नहीं है, वैसे लोगों को चिह्नित कर भूमि उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने सीओ को ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें बासीगत भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है लेकिन उनके पास घर बनाने के लिए भूमि नहीं है, उनके लिए भी सरकारी स्तर से जमीन उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है