पूर्णिया कॉलेज में बीबीए-बीसीए कोर्स को मिली मान्यता
बीबीए की 60, बीसीए की 120 सीट पर मिला एआइसीटीइ एप्रूवल
– बीबीए की 60, बीसीए की 120 सीट पर मिला एआइसीटीइ एप्रूवल पूर्णिया. अब पूर्णिया कॉलेज ने भी बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता हासिल कर ली है. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एस एल वर्मा ने बताया कि एआइसीटीइ ने इस आशय की जानकारी बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग को भी दी है. उन्होंने बताया कि बीबीए की 60 और बीसीए की दो यूनिट के लिए 120 सीट पर मान्यता प्रदान की है. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्णिया महिला महाविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है. पूर्णिया कॉलेज को भी दो साल के लिए मान्यता मिली है. संभावना है कि एआइसीटीइ एप्रूवल का आर्थिक बोझ छात्र-छात्राओं को ही वहन करना होगा. एआइसीटीइ एप्रूवल के बाद ये कॉलेज वार्षिक बजट का आकलन करेंगे. इसके आधार पर नामांकन व मासिक शुल्क में छात्रहित में न्यूनतम बोझ देने पर विचार किया जा सकता है. फोटो. 7 पूर्णिया 4 परिचय- पूर्णिया कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है