19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

भवानीपुर

भवानीपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बुधवार को भवानीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक ओपीडी में कार्यरत थे. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डा. स्नेहा कुमारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आरएन सिन्हा थे. ओपीडी रोगियों की पंजी देखने के बाद श्री शर्मा प्रसव कक्ष, टीकाकरण केंद्र, दवा भंडार कक्ष, इमरजेंसी कक्ष एवं अस्पताल में लगे हुए बेड का गहनता से अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि पैथोलॉजी में 27 रोगियों के परीक्षण के लिए नमूना लिया गया था. एनसीडी में 45 और वर्चुअल में 87 रोगियों की जांच की गई थी. जबकि वैक्सीन वार्ड में 31 बच्चों का वैक्सीनेटर किया गया था. आपात कक्ष में 22 बेड लगे हुए थे जो साफ सुथरा था. इमरजेंसी में 6 बेड लगा हुआ था. ओपीडी में 145 तरह की दवा पायी गई. इमरजेंसी में 47 तरह की दवा पायी गई .जबकि शौचालय की स्थिति काफी खराब थी और अस्पताल में एक शौचालय में ताला लगा हुआ था. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी काम ससमय होना चाहिए और आने वाले रोगियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. फोटो. 20 पूर्णिया 22- ओपीडी में रजिस्टर की जांच करते बीडीओ आलोक कुमार शर्मा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें