जिला पार्षद के आवेदन पर बीडीओ ने रोका निर्माण
हरिनतोड़ पंचायत
बायसी. प्रखंडअतर्गत हरिनतोड़ पंचायत के वार्ड नंबर 6 में ईदगाह से पूरब टोला बलवा टोली के बीच जिला परिषद निखहत नाजा द्वारा एक कल्वर्ट बनाने का कार्य लिया गया था. मगर ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत अभियंता द्वारा एनओसी नहीं देने पर प्रखंड विकास पदाधिकार नूतन कुमारी को आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा एक नालानुमा बनाया गया था . बरसात के दिनों में जल का प्रेशर रहने पर रोड क्षतिग्रस्त हो गया और ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा .ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह एक कल्वर्ट बनने से लोगों को सुविधा होगी . मगर इस जगह ग्राम पंचायत कलवर्ट नहीं बनाकर रिटर्निंग वाल बना रही है ,जो सरकारी पैसा का दुरुपयोग है . जबकि वहां कल्वर्ट की जरूरत है .इस विषय में प्रखंड विकास पदाधिकार नूतन कुमारी से पूछने पर बताया कि अभी ग्राम पंचायत द्वारा रिटर्निंग वाल के काम को रोक दिया गया है. इसकी जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है