रहें सतर्क, आज भी हीट वेव की आशंका, चार मई से राहत की गुंजाइश

चार मई से राहत की गुंजाइश

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:28 PM

पूर्णिया. मौसम को लेकर आज सजग रहें. बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें. तीन मई को सबसे ज्यादा हीट वेव झेलना पड़ सकता है. आइएमडी ने तीन मई को भी उष्ण लहर की चेतावनी हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. राहत की बात यह है कि चार मई के से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इस बीच, आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गर्म पछुआ हवा लोगों को झुलसा रही है. भीषण गर्मी से पूर्णिया का आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई दिनों से तापमान लगातार कड़ा तेवर दिखा रहा है. इस बीच गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.5 एवं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, प्रचंड गर्मी ने अब आमलोग को बेहाल कर दिया है. तेज धूप ने बच्चे, बूढ़े समेत सभी वर्गों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन निजी विद्यालय के बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है. आईएमडी की मानें तो शुक्रवार को उष्ण लहर चलने वाली है जिससे सतर्क रहने की जरुरत है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि चार से आठ मई के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का पूर्णिया के अलावा सीमांचल व कोशी क्षेत्र में भी असर थोड़ा बहुत पड़ सकता है और अधिकतम तापमान में कुछ कमी आ सकती है. इधर अधिकतम में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पिछले दो-दिनों से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार देखा जा रहा है. यदि रविवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पहले अधिकतम तापमान में बढ़ रहा था. अब न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है. इससे रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version