जिंदगी-मौत से जूझ रहा हादसे में घायल एक कावंरिया, बेला गोविंद से 20 बाइक से निकला था कावंरियों का जत्था, धीमेश्वर धाम में गंगा जलार्पण को मनिहारी से लौट रहे थे, बनमनखी. सरसी थाना क्षेत्र के गोविंद बेला से 20 बाइक से कांवरिया का जत्था कटिहार जिला के मनिहारी घाट से गंगा जल लेकर बनमनखी के मिनी बाबाधाम धीमेश्वर में जलाभिषेक करने जा रहे थे. मनिहारी थानाक्षेत्र के कुमारीपुर के समीप सामने से आ रही बाइक से आमन- सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही कांवरिया समेत तीन की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में दिवाना कुमार पिता महावीर यादव साकिन बेला गोविंद वार्ड नं 2 थाना सरसी जिला पूर्णिया निवासी शामिल है. वही गंभीर रूप से घायल युवक सुधांशु कुमार पिता स्व कैलाश यादव साकिन बेला गोविंद वार्ड नं 2 थाना सरसी जिला पूर्णिया का रहनेवाला है. घटना के संबंध में मृतक का चाचा विजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार सुबह 3.40 बजे मृतक दिवाना कुमार के साथी ने फोन पर घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही हमलोग कटिहार पहुंचे. मृतक दिवाना कुमार का पोस्टमार्टम कर शव हमलोगों को सौंप दिया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी सुधांशु कुमार का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है. हालाकि सुधांशु कुमार की स्थिति भी काफी नाजुक बनी हुई है. इधर, सोमवार के दिन 3 बजे मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .सभी लोगों की आंखें नम थीं. पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के चाचा विजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक दिवाना कुमार दो भाईयों में छोटा था. मृतक दिवाना कुमार का विवाह दो वर्ष पूर्व जानकीनगर थानाक्षेत्र के तेतराही गांव में हुआ था. उसकी मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी बेहोश हो गयी. उपस्थित महिलाएं बार बार होश में लाने का प्रयास करती थी. आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है