गुणवत्ताविहीन चावल मिली तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : लेशी सिंह
प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री ने दिये निर्देश
प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री ने दिये निर्देश
मंत्री के निर्देश
लाभार्थियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध होजन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित रूप से जांच करें अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया का निष्पादन ससमय पूर्ण करें राशन कार्ड से नाम रद्दीकरण के क्रम में संबंधित को नोटिस जारी करेंअंत्योदय योजना के वंचित लाभार्थियों का राशन कार्ड कैंप लगाकर करें पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस बैठक में विभागीय सचिव डॉ एन. सरवन कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे, चार जिलों के डीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में विभागीय मंत्री लेशी सिंह ने खाद्यान्न उठाव के दौरान क्वालिटी एवं क्वांटिटी पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे जिले से गुणवत्ताविहीन चावल भेजा जाता है तो इसकी जबावदेही गुणवत्ता नियंत्रक की है. इससे लोगों के बीच विभाग की छवि धूमिल होती है. इसलिए अगर खराब चावल दूसरे जिले से आते हैं तो संबंधित गुणवत्ता नियंत्रक एवं नियुक्त उठाव पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को भी जिम्मेवारी लेनी होगी कि किसी भी कीमत पर खराब अनाज का वितरण नहीं हो, अन्यथा जिला प्रबंधक भी कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे. मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को हर माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में जिलास्तर से सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.राशन कार्ड बनाने में न बरतें कोताही
समीक्षा के क्रम में मंत्री ने राशन कार्ड के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदयात देते हुए योग्य व्यक्ति छूटे नहीं और अयोग्य जुटे नहीं, इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी दी कि राशन कार्ड बनाने में गरीबों से किसी भी प्रकार की लेन-देन की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने जन वितरण प्रणाली की अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया का निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मंत्री द्वारा प्रखंड पूर्णिया पूर्व के 04 एवं कसबा 03 तथा धमदाहा के 04 यानी कुल 11 निर्गत नये राशन कार्ड प्रवासी श्रमिकों को हस्तगत कराया गया.अनुश्रवरण समिति की बैठक नियमित रूप से करें : सचिव
इससे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने जिला एवं अनुमंडलवार योजनाओं के कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से मंत्री को अवलोकन कराया. समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन तथा आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की उपलब्धि संतोषजनक पायी गयी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, बायसी, कटिहार सदर, मनिहारी, बनमनखी की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सचिव ने नाराजगी जतायी. उन्होने अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण का कार्य ससमय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित नहीं रह सके इसका पूरा-पूरा ध्यान दें. यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो.जिला तथा अनुमंडल एवं प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर अनुश्रवरण समिति की बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.फोटो- 3 पूर्णिया 24- बैठक को संबोधित करतीं मंत्री लेशी सिंह, साथ विभाग के सचिव एवं डीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है