हर लाभुक तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: खेमका
तालाब घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा
पूर्णिया. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान करने पर सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त किया है. विधायक श्री खेमका ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके प्रयास से शहर में आधारभूत संरचना के विकास के लिए इस योजना के तहत नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायतों में सड़क, नाला, पार्क, ट्रंकचेनेल निर्माण तथा तालाब घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा . विधायक श्री खेमका ने कहा कि इस योजना से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र को भी काफी लाभ मिलेगा. इस योजना की प्राथमिकता का निर्धारण जिला स्तरीय समिति करेगी. विधायक ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना शहरी क्षेत्र के लिए बदलावकारी और लाभकारी साबित होगी. विधायक ने कहा कि पांच लाख तक के मुफ्त ईलाज के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का आयुष्मान कार्ड ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैम्प लगाकर निशुल्क बनाये जा रहे है. विधायक ने लाभुकों से आग्रह किया कि 31 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष कैम्प में लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड जरुर बनाएं. श्री खेमका ने कहा एनडीए सरकार की योजनाओ का लाभ हर लाभुक तक पहुंचे . वे प्रयास करेंगे कि 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलनेवाले मॉनसून सत्र में पूर्णिया के कई विकास के मुद्दे को विधानसभा सदन में उठाया जाये. फोटो. 20 पूर्णिया 1- विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है