हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए दी गयी थी सुपारी
हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या जमीन संबंधी विवाद के कारण हुई थी. साजिशकर्ता ने उसकी हत्या के लिए बदमाशों को सुपारी दी थी.
भवानीपुर. हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या जमीन संबंधी विवाद के कारण हुई थी. साजिशकर्ता ने उसकी हत्या के लिए बदमाशों को सुपारी दी थी. इस तथ्य का खुलासा पुलिसिया छानबीन में आया. दरअसल करीब 15 दिन पूर्व भवानीपुर बाजार में दिन दहाड़े हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका (55) की हुई गोली मारकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सूलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी विकास कुमार और ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि हत्या में शामिल अन्य चार लोगों की तलाश जारी है. पुलिसिया छानबीन में कई सफेदपोश के नाम सामने आ रहे हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बीकोठी थाना क्षेत्र के भतसारा निवासी ब्रजेश यादव लाइनर की भूमिका में था जबकि भवानीपुर थाना क्षेत्र के यादव टोला निवासी विकास कुमार शूटर के बाइक का चालक था. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद किया गया है. जबकि गोली चलाने वाला शूटर और इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार आरोपी ब्रजेश यादव ने पुलिस को बताया हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के लिए उनलोगों को पैसे दिये गये थे. ब्रजेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने विकास के जीजा के घर तेलडीहा से रुपये भी बरामद किये गये. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए कई चौंकानेवाले तथ्य का खुलासा किया है. पुलिस उसकी जांच कर रही है. जांच के बाद इसका खुलासा किया जायेगा.
कैसे हुई थी घटना
जिले के भवानीपुर बाजार में गत 2 जून को दिन दहाड़े बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका (55) को गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस समय घटी थी जब वे अपने घर के बाहर बरामदे पर बैठे थे. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी को कनपट्टी में हथियार सटा कर गोली मारी थी और तेजी से भाग निकले थे.गोली से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है